biographyboss

Tripti Dimri Biography In Hindi | तृप्ति डिमरी का जीवन परिचय

Tripti Dimri Biography In Hindi

तृप्ति डिमरी का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, फिल्में, रोचक बातें ( Tripti Dimri Biography In Hindi, Age, Family, Education, Net Worth, Facts, Girlfriends)

तृप्ति डिमरी एक भारतीय अभिनेत्री है, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अभिनय करती हुई नजर आती है। साल 2017 में पोस्टर बॉयज नाम की मूवी में अभिनय करके अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती समय में तृप्ति डिमरी को उतनी लोकप्रियता हासिल नहीं हुई थी। जितनी लोकप्रियता उनको साल 2023 में मिली थी। उन्होंने अभिनेता रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत की गई एनिमल नाम की मूवी में किरदार निभाया। उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। उस मूवी से उनको काफी लोकप्रियता हासिल हुई। तो चलिए दोस्तों हम आपको विस्तार से बताते हैं तृप्ति डिमरी का जीवन परिचय।

तृप्ति डिमरी का जीवन परिचय (Tripti Dimri Biography In Hindi)

नाम
तृप्ति डिमरी
जन्म स्थान
उत्तराखंड
जन्म तारीख
23 फरवरी 1994
उम्र
31
शिक्षा
समाजशास्त्र विषय में स्नातक
स्कूल
डीपीएस फिरोजाबाद
कॉलेज
नई दिल्ली, विश्वविद्यालय
पेशा
अभिनेत्री
डेब्यू
पोस्टर बॉयज (2017)
बॉयफ्रेंड
ज्ञात नहीं
संपत्ति
लगभग 30 करोड़

 

तृप्ति डिमरी का जन्म (Tripti Dimri birth)

तृप्ति डिमरी का जन्म 23 फरवरी 1994 को उत्तराखंड भारत में हुआ था। इनके पिताजी का नाम दिनेश प्रसाद डिमरी है और मां का नाम मीनाक्षी डिमरी है। इनके पिताजी एयर इंडिया में नौकरी करते हैं और उनकी माताजी हाउस हाउसवाइफ है। वर्तमान समय में उनके माता-पिता मुंबई में रहते हैं। तृप्ति डिमरी को एक बड़ी बहन कृति पेपने है और आशुतोष डिमरी नाम का एक भाई है।

तृप्ति डिमरी की शिक्षा (Tripti Dimri Education)

तृप्ति डिमरी ने शुरुआती पढ़ाई स्कूल डीपीएस फिरोजाबाद से पूरी की है। इसके बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने नई दिल्ली के विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। जहां से उन्होंने समाजशास्त्र विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की। लेकिन तृप्ति को एक एक्टरेस बनना था। जिसके लिए उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में कोर्स करने के लिए दाखिला लिया। पुणे में स्थित भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान में दाखिला लिया। जहां से उन्होंने अभिनय की पढ़ाई पूरी की।

तृप्ति डिमरी की शादी ( Trupti Dimri Husband Name)

तृप्ति डिमरी के परिवार में दो बहनें- भाई में से सबसे छोटी है। उनकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और तृप्ति की अभी तक शादी नहीं हुई है और ना ही इनका कोई अफेयर है। इसके अलावा उन्होने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा कुछ बताया नहीं है।

तृप्ति डिमरी का करियर (Tripti Dimri career))

तृप्ति डिमरी की फिल्में (Tripti Dimri Movies)

वर्ष
फिल्मे
किरदार
2017
मॉम
स्वाति
2017
पोस्टर बॉयज
रिया
2018
लैला मजनू
लैला
2020
बूलबूल
बूलबूल
2022
काला
काला मंजुश्री
2023
एनीमल
जोया
2024
बैड न्यूज़
सलोनी बग्गा
2024
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
विद्या
2024
भूल भुल्लैया
मीरा / राजकुमारी मधुलिका
2025
धडक 2
फिल्माने जा रही है

 

तृप्ति डिमरी की संपत्ति (Tripti Dimri Net Worth)

तृप्ति डिमरी की संपत्ति की बात की जाए तो उनकी संपत्ति मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 से 30 करोड रुपए है। उनके कमाई के मुख्य जारीए इनका अभिनय करियर, फिल्में, सोशल मीडिया अकाउंट्स और अन्य ब्रांड प्रमोशन है।

तृप्ति डिमरी से जुड़ी रोचक बातें (Tripti Dimri Facts In Hindi)

FAQ:

कौन है तृप्ति डिमरी?

तृप्ति डिमरी भारतीय अभिनेत्री है।

तृप्ति डिमरी की उम्र कितनी है ?

30 वर्ष 2024

तृप्ति डिमरी का बॉयफ्रेंड कौन है?

नही है

तृप्ति डिमरी कितनी अमीर है?

तृप्ति डिमरी की संपत्ति 20 से 30 करोड रुपए है

यह भी पढ़े: 

ईशान खट्टर का जीवन परिचय
हर्षित राणा का जीवन परिचय
धर्मेंद्र प्रधान का जीवन परिचय
रुबिका लियाकत का जीवन परिचय
राजकुमार राव का जीवन परिचय
आकांक्षा दुबे का जीवन परिचय
मनोज दे का जीवन परिचय

अंतिम शब्द:

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Tripti Dimri Biography In Hindi वाला लेख आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Tripti Dimri Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Exit mobile version