Rubika Liyaquat Biography In Hindi | रुबिका लियाकत का जीवन परिचय

रुबिका लियाकत का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, पति, बच्चे, रोचक बातें ( Rubika Liyaquat Biography In Hindi, Age, Family, Education, Career, Net Worth, Facts)

 

रुबिका लियाकत एक भारतीय प्रसिद्ध टेलीविजन एंकर और पत्रकार के रूप में कार्य करती है। इन्होंने ज़ी न्यूज़, आज तक समेत लाइव इंडिया जैसे कई बड़े-बड़े न्यूज़ चैनलों में एंकर के रूप में काम किया है। वर्तमान समय में रुबिका लियाकत एक होनहार और टैलेंटेड पत्रकार के रूप में पहचानी जाती है।सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। आईए जानते हैं विस्तार से रुबिका लियाकत का जीवन परिचय

रुबिका लियाकत का जीवन परिचय | Rubika Liyaquat Biography In Hindi 

नाम
रुबिका लियाकत
जन्म स्थान
उदयपुर, राजस्थान
जन्म तारीख
18 अपैल 1983
उम्र
42
शिक्षा
स्नातक ( पत्रकारिता
स्कूल
सेंट ग्रेगोरीयस सीनियर सेकेंडरी स्कूल
कॉलेज
मुंबई विश्वविद्यालय
पेशा
पत्रकार
संपत्ति
लगभग 2 मिलियन डॉलर

रुबिका लियाकत का जन्म

18 अप्रैल 1983 को राजस्थान के उदयपुर में पत्रकार के रूप में कार्य करने वाली रुबिका लियाकत का जन्म हुआ। इनके पिताजी का नाम अमर लियाकत और मां का नाम फातमा लियाकत है। जो पेशे से एक वैज्ञानिक के रूप में कार्य करते हैं। पी.एचडी पर्यावरण विज्ञान में धारक है। इनकी बहन का नाम अंजुम लियाकत है।

रुबिका लियाकत का परिवार

  • पिता का नाम- अमर लियाकत
  • मां का नाम- फातमा लियाकत
  • बहन का नाम- अंजुम लियाकत
  • पति का नाम- नावेद कुरैशी
  • बच्चे- ओजिल (बेटा) , फिल्जा (बेटी)

रुबिका लियाकत की शिक्षा

रुबिका लियाकत ने अपनी स्कूल की पढ़ाई उदयपुर के सेंट ग्रेगोरीयस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने पत्रकार बनने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन कि पढ़ाई पूरी की। साल 2003 में रुबिका लियाकत ने पत्रकारिका अध्ययन करते समय में ही न्यूज़ चैनल 24 में 3 महीने की इंटर्नशिप किया।

रुबिका लियाकत की शादी

रुबिका लियाकत मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है। साल 28 अप्रैल 2012 को रुबिका लियाकत ने नावेद कुरैशी से निकाह कर लिया। नावेद कुरैशी भी उनकी तरह एक पत्रकार है। इनका एक बेटा ओजील और बेटी फिलजा है।

रुबिका लियाकत का करियर

  • रुबिका लियाकत ने पत्रकार बनने के लिए मुंबई के विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उस दौरान उन्होंने न्यूज़ चैनल 24 के साथ 3 महीने की इंटर्नशिप के रूप में काम किया। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2007 में लियाकत को लाइव इंडिया में एक समाचार एंकर के रूप में कार्य करने का मौका मिला। यही से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। सितंबर 2008 में रुबिका लियाकत ने लाइव इंडिया नाम के न्यूज़ चैनल को इस्तीफा दे दिया।
  • इस्तीफा देने के बाद न्यूज़ 24 में एक एंकर और वरिष्ठ संवाददाता के रूप में काम करके अपनी बेहतरीन पत्रकार के रूप में हुनर दिखाया। इसके बाद जी न्यूज से उनको प्रस्ताव आया इसके चलते उन्होंने न्यूज़ 24 चैनल को छोड़कर जी न्यूज़ के लिए काम करना शुरू कर दिया।
  • ज़ी न्यूज़ चैनल में काम करते हुए उन्होंने “ताल ठोक के” नाम के शो को होस्ट किया। इस शो के जरिये वह काफी प्रसिद्ध हुई। इसके बाद रुबिका लियाकत को ज़ी न्यूज़ चैनल में सीनियर एंकर और एडिटर के रूप में कार्य करने का मौका मिल गया।
  • अगस्त 2018 में रुबिका लियाकत ने ज़ी न्यूज़ को छोड़ दिया और एबीपी न्यूज नेटवर्क में काम करना शुरू किया। एबीपी न्यूज़ चैनल में उन्होंने प्राइम टाइम शो “मास्टर स्ट्रोक” की एंकरिंग की। इस शो के जरिए उन्होंने खूब प्रसिद्धि हासिल की।
Rubika Liyaquat Biography In Hindi
Photo: rubika liyaquat instagram

रुबिका लियाकत विवाद

23 मई 2019 को रुबिका लियाकत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रोजा खोलते हुए एक फोटो शेयर की थी। जिसके चलते उनको कट्टरपंथी द्वारा बढ़ि आलोचनाओ का सामना करना पड़ा था।

रुबिका लियाकत की संपत्ति

रुबिका लियाकत के संपत्ति के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुबिका लियाकत महीने के 7 से 8 लाख रुपए कमा लेती है।

रुबिका लियाकत से जुड़ी रोचक बातें

  • रुबिका लियाकत एक भारतीय पत्रकार और न्यूज़ एंकर है।
  • 18 अप्रैल 1983 को राजस्थान के उदयपुर में एंकर रुबिका लियाकत का जन्म हुआ था।
  • रुबिका लियाकत को बचपन से ही एक पत्रकार बनने का जुनून सवार था, जिसके लिए उन्होंने मुंबई के विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के रूप में स्नातक की डिग्री पूरी की।
  • अपनी पढ़ाई पूरी करते समय रुबिका लियाकत ने 2003 में न्यूज़ चैनल 24 में 3 महीने का इंटर्नशिप किया था।
  • रुबिका लियाकत वर्तमान समय में बेहतरीन बड़े-बड़े पत्रकारों की सूची में पहचानी जाती है।
  • रुबिका लियाकत फिटनेस को लेकर काफी सख्त रहती है, वह रोजाना एक्सरसाइज और योगा करती है।
  • रुबिका लियाकत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाखों के फॉलोअर्स है।

FAQ:

कौन है रुबिका लियाकत?

रुबिका लियाकत एक भारतीय पत्रकार और न्यूज़ एंकर है।

रुबिका लियाकत का जन्म कहां हुआ?

18 अप्रैल 1983 को राजस्थान के उदयपुर में रुबिका लियाकत का जन्म हुआ।

रुबिका लियाकत अभी कहां काम कर रही है?

न्यूज़ 18 इंडिया

रुबिका लियाकत के पति कौन है?

नावेद कुरैशी

रुबिका लियाकत की योग्यता क्या है?

रुबिका लियाकत ने मुंबई विश्वविद्यालय से मास मीडिया (पत्रकारिता) में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

यह भी पढ़े: 

ईशान खट्टर का जीवन परिचय
तृप्ति डुमरी का जीवन परिचय
हर्षित राणा का जीवन परिचय
धर्मेंद्र प्रधान का जीवन परिचय
राजकुमार राव का जीवन परिचय
मनोज दे का जीवन परिचय

अंतिम शब्द:

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Rubika Liyaquat Biography In Hindi वाला लेख आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Rubika Liyaquat Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment