अंशु बीष्ट (गेमर फ्लीट) का जीवन परिचय | Anshu Bisht (Gamerfleet) Biography In Hindi

अंशु बीष्ट (गेमर फ्लीट) का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, रोचक बातें ( Anshu Bisht (Gamerfleet) Biography In Hindi, age, family, net worth, education, facts, car, home) 

दोस्तों अगर आप यूट्यूब देखते हैं और यूट्यूब में आप गेमिंग की वीडियो देखते ही होंगे, तो आपने गेमर फ्लीट का नाम तो सुना ही होगा। गेमर फ्लीट यूट्यूब पर बहुत बड़ा फेमस गेमिंग चैनल है। इस चैनल को अंशु बिष्ट नाम के यूट्यूबर हैंडल करते हैं। जहां पर वह गेमिंग की वीडियो अपलोड करते हैं। आज के समय में अंशु बिष्ट यानी गेमर फ्लीट बहुत बड़े यूट्यूबर में से एक पहचाने जाते हैं। एक समय में उनके पास पीसी लेने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे। आज के समय में वह लाखों करोड़ों रुपए अपने यूट्यूब चैनल से कमा लेते हैं। गेमर फ्लीट यूट्यूब चैनल गेमिंग एक बहुत बड़ा नाम बन चुका है। तो चलिए दोस्तों हम आपको विस्तार से बताते हैं अंशु बिष्ट (गेमर फ्लीट) का जीवन परिचय।

गेमर फ्लीट का जीवन परिचय { Anshu Bisht (Gamerfleet) Biography In Hindi }

नाम
गेमर फ्लीट उर्फ़ अंशु बिष्ट
जन्म स्थान
हल्द्वानी, उत्तराखंड
जन्म तारीख
25 फरवरी 1999
उम्र
26 साल
शिक्षा
स्नातक
स्कूल
ज्ञात नही
कॉलेज
ज्ञात नही
नागरिकता
भारतीय
पेशा
यूटूबर
YouTube Channel
Gamerfleet
वैवाहिक स्थिति
अविवाहित
गर्लफ्रेंड
कोई नही
संपत्ति
1 मिलियन डॉलर

गेमर फ्लीट का जन्म (Anshu Bisht Birth)

25 फरवरी 1999 को उत्तराखंड के हल्द्वानी में लोकप्रिय यूट्यूबर गेमर फ्लीट का जन्म हुआ था। इनके पिताजी का नाम राजा सिंह बिष्ट है। इनके पिताजी स्कूल बस के कंडक्टर के रूप में कार्य करते थे। उनके मां के नाम के बारे में जानकारी नहीं है। इन्हें एक छोटी बहन है, जिनका नाम किरण बिष्ट है।

गेमर फ्लीट की शिक्षा (Anshu Bisht Education)

गेमर फ्लीट ने अपने स्कूल की पढ़ाई उनके पिताजी के स्कूल से ही पूरी की। जहां पर वह बस कंडक्टर के रूप में नौकरी करते थे। आठवीं कक्षा में थे, तब उनके अंदर गेमिंग की रुचि आने लगी थी। लेकिन उनके पिताजी के पास इतने पैसे नहीं हुआ करते थे कि उनको पीसी खरीद के दे सके। उन्होंने 12वीं के बाद स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद अंशु बिष्ट ने ग्रेजुएशन इन एनीमेशन इंटरएक्टिव टेक्नोलॉजी वीडियोग्राफी एंड स्पेशल इफेक्ट्स से पूरी की।

गेमर फ्लीट का करियर (Anshu Bisht Career)

Anshu Bisht (Gamerfleet) Biography In Hindi
Image: Anshu Bisht Instagram
  • अंशु बिष्ट को गेमर फ्लीट के नाम से जाना जाता ।है जब यह आठवीं कक्षा में थे तब उनके अंदर गेमिंग की रुचि आ गई थी। लेकिन उनके पिता के पास इतने पैसे नहीं हुआ करते थे जो गेमिंग के लिए पीसी खरीद के दे सके। साल 2016 में देश में जिओ आने के बाद इंटरनेट की सुविधा फ्री में मिलने लगी। उस वक्त अंशु बिष्ट न जिओ कि सिम लेकर फ्री इंटरनेट से दिनभर यूट्यूब देखते थे। उनके मोबाइल में वह यूट्यूब में क्यूटी पाई (Cutie Pi) नाम की यूट्यूब चैनल सामने आया और उनका वीडियो दिखा वह एक गेमिंग वीडियो का चैनल था।
  • इसके बाद आगे और वीडियो देखते रहे और हेमंत तितीयाल जी का चैनल को देखते हैं, कि वह कितना अच्छा गेमिंग वीडियो बना रहे हैं। उनके मन में भी यह ख्याल आया कि उनको भी यह करना चाहिए। लेकिन उनके पास पेंटीएम 4 पीसी था। जिनके ऊपर गेम नहीं चलता था और यह पीसी उनके पिताजी ने नौवी कक्षा में दिलवाया था। की कैसे भी उसके अंदर गेम चलना चाहिए। तब उनको पता चल गया कि गेमिंग करने के लिए अच्छा पीसी चाहिए जिसके लिए उनको पैसे की जरूरत है। जिसके लिए उन्होंने घर में पैसा नहीं मांगा और ट्वेल्थ की पढ़ाई के बाद उन्होंने एक कोचिंग क्लास में पढ़ाना शुरू कर दिया।
  • 3 महीने के बाद उन्होंने 9000 जमा किए और एक पीसी लिया। उन्होंने 34150टी 750 टी सेकंड लिया था। अंशु बिष्ट अपने यूट्यूब चैनल पर अपने बर्थडे के दिन 25 फरवरी को वीडियो डालना चाहते थे, लेकिन उन्होंने 4 फरवरी को ही अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया था। 11 जून 2018 को PUBG गेम में वह कस्टम रुम खेलने लगे थे। जो उनके दोस्त देव ने उनको दिए थे। इस दौरान उनका शुरुआती समय में कामयाबी मिलने लगी थी उनके सब्सक्राइबर बढ़ गए और वॉच टाइम भी पूरा हो गया था। वॉच टाइम पूरा हो जाने के बाद उनके चैनल मोनेटाइज हो गया।
  • चैनल मोनेटाइज हो जाने के बावजूद भी अंशु बिष्ट फैमिली की स्थिति के हिसाब से₹8000 महीने की सैलरी की जॉब करते थे। वह जॉब उन्होंने 7 महीने की और बाद में छोड़ दी। इसके बाद वह दिल्ली शिफ्ट हुए, जहां पर उन्होंने ₹16000 की डिजिटल मार्केटिंग के रूप में जॉब करना शुरू किया। दिल्ली जैसे बड़े शहर में रहना उनके लिए काफी मुश्किल होने लगा था। वह अपने रूम से जॉब करके वापस लौट रहे थे। तब उनको चक्कर आया था और वह गिर गए थे। तब वहा के स्थानीय लोगों ने उनको उनके रूम तक छोड़ दिया। उसके बाद वह हल्द्वानी अपने घर आ गए और दोबारा अपने यूट्यूब चैनल पर गेम खेलने लगे थे।
  • उनका यह काम उनके पिताजी को अच्छा नहीं लग रहा था, इसके बाद वह उनके पिताजी के कहने पर दोबारा दिल्ली में नौकरी करने के लिए चले गए। जहां पर उनको स्टॉक ब्रोकर के साथ जॉब मिली, यह उनकी जॉब अच्छी चल रही थी।लेकिन देश में उस वक्त कोरोना महामारी देश में फैल गई। इसके बाद उनको घर वापस लौटना पड़ा। घर आने के बाद वह खाली समय में लाइव स्ट्रीमिंग अपने चैनल पर करते थे। उनके चैनल पर समय रैना की रेट पड़ी। उसके बाद उनके चैनल पर 1000 से ज्यादा लाइव वाचिंग हुईं और उनके बहुत जल्द ही सब्सक्राइबर भी बढ़ गए। जिसे अंशु बिष्ट काफी खुश हुए, फिर अगली बार उनकी स्ट्रीमिंग फिर से कम हो गई।
  • एक बार समय रैना FALL GUYSE गेम खेल रहे थे। इसको उनके साथ गेम खेलने का मौका मिल गया। उस समय उनको गेम खेलना नहीं आता था, लेकिन उन्होंने गेम खेलने की अपनी स्किल सुधारी। इसके बाद अंशु बिष्ट ने अपने माता-पिता को यह बताने में कामयाब हुए, कि वहगे मिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और वह इसको लेकर काफी सीरियस है। उनके घर वालों ने भी उनके इस फैसले पर उनका बहूत साथ दिया। इसके बाद अंशू ने लगातार अपने 4 चैनल खोलें। जिनकी माध्यम से उनकी अच्छी खासी कमाई में हो जाती है। अंशु बिष्ट के Gamerfleet नाम के यूट्यूब चैनल पर 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके है।

अंशु बिष्ट के सोशल मीडिया हैंडल्स (Anshu Bisht Social Media)

Social Media Accounts Channel Subscriber/Follower

यूट्यूब चैनल (Youtube Channel)

GamerFleet

Anshu Bisht

NotGamerFleet

Anshu Bisht Vlogs

Gamerfleetshorts

Anshu Verse

50 Lakhs 

70 Lakhs

32 Lakhs

27.7 Lakhs

10.1 Lakhs

11.1 Lakhs

फेसबुक (Facebook) GamerFleet

Anshu Bisht

20K

3K

इंस्टाग्राम (Instagram) gamerfleetog 1.8 M
टवीटर (Twitter) GamerFleet 85.4K

अंशु बिष्ट की उपलब्धियां और पुरस्कार (Anshu Bisht Awards & Achivements)

पुरस्कार (Awards) साल (Year)
यूट्यूब सिल्वर और गोल्ड प्ले बटन (Silver-06) (Gold-06)
गेमर ऑफ़ द ईयर 2023 2023
गेमिंग इन्फ्लुएंसर ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स 2023 2023
अल्टीमेट स्ट्रीमिंग क्रिएटर ऑफ़ द ईयर 2023 2023
पीसी गेमर ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स 2024 2024

अंशु बिष्ट की संपत्ति (Anshu Bisht Net Worth)

अंशु बिष्ट आज के समय में बहुत बड़े गेमिंग यूट्यूबर के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके गेमर फ्लीट यूट्यूब चैनल पर 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। उनके सब्सक्राइबर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितना कमाते होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंशु बिष्ट यूट्यूब से 8 से 10 लाख रुपए महीने कमा लेते हैं। एक ऐसा समय था कि अंशु बिष्ट के पास पीसी लेने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे। आज उनके पास तीन-तीन गाड़ियां और बाइक है और एक बैंगलो भी बना रहे हैं।

FAQ:

गेमर फ्लीट कौन है?

गेमर फ्लीट यूट्यूबर और एक लाइव गेमिंग स्ट्रीमर है। जो अंशु बेस्ट नाम के यूट्यूबर की यूट्यूब चैनल है।

गेमर फ्लीट की नेटवर्थ कितनी है?

30 मिलियन रुपए

गेमर फ्लीट के कितने भाई बहन हैं?

गेमर फ्लीट की एक बहन हैं, जिनका नाम किरण बिष्ट है।

गेमर फ्लीट की कितनी गर्लफ्रेंड थी?

गेमर फ्लीट की एक गर्लफ्रेंड थी

गेमर फ्लीट के पिताजी क्या करते हैं?

गेमर फ्लीट के पिताजी एक स्कूल में बस कंडक्टर का काम किया करते थे और आज के समय में एक बिजनेस में है।

यह भी पढ़ें:

अंतिम शब्द:

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Anshu Bisht (Gamerfleet) Biography In Hindi वाला लेख आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Anshu Bisht (Gamerfleet) Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment