Akash Deep Biography In Hindi | आकाश दीप का जीवन परिचय

आकाश दीप का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, रोचक बातें ( Akash Deep Biography In Hindi, age, family, net worth, education, facts, car, home) 

आकाश दीप भारतीय क्रिकेटर है, जो दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। आकाशदीप अपना घरेलू क्रिकेट करियर बंगाल के लिए खेलते हैं और उस टीम के लिए वह प्रतिनिधित्व भी करते हैं और आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। आकाशदीप ने 23 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की। इसलिए दोस्तों हम आपको विस्तार से बताते हैं, आकाशदीप का जीवन परिचय।

आकाश दीप का जीवन परिचय ( Akash Deep Biography In Hindi )

नाम
आकाश दीप
जन्म स्थान
डेहरी, सासाराम, बिहार, भारत
जन्म तारीख
15 दिसंबर 1996
उम्र
29 साल
शिक्षा
ज्ञात नही
स्कूल
डेहरी का सरकारी स्कूल
कॉलेज
नही किया
नागरिकता
भारतीय
पेशा
क्रिकेटर ( दाएं हात के गेंदबाज )
IPL टीम
लकनऊ सुपर जायंट्स
वैवाहिक स्थिति
अविवाहित
गर्लफ्रेंड
कोई नही
संपत्ति
10 करोड़

आकाश दीप का जन्म ( Akash Deep Birth & Family )

15 दिसंबर 1996 को डेहरी, सासाराम, बिहार में भारतीय क्रिकेटर आकाश दीप का जन्म हुआ था। इनके पिताजी का नाम रामजी सिंह है। जो एक शिक्षक थे और उनके पिताजी का निधन 2015 में हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। इनके मां का नाम लड्डूमां देवी है और आकाश को एक बड़ी बहन है, जो दिल्ली में रहती है।

आकाश दीप की शिक्षा ( Akash Deep Education )

आकाशदीप ने अपनी शुरुआती शिक्षा डेहरी के स्कूल से पूरी की है। लेकिन हमको एक क्रिकेटर बनना था, जिसकी वजह से वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए और क्रिकेटर बनने के लिए अपना पूरा समय लगा दिया।

आकाशदीप का शुरुआती करियर ( Akash Deep Early Career)

  • आकाशदीप ने बहुत छोटी सी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। साल 2010 में आकाश ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। शुरुआती समय में उन्होंने बल्लेबाजी के रूप में क्रिकेट खेलना शुरू किया। लेकिन बाद में वह एक मध्यम तेज गेंदबाज बन गए।
  • साल 2015 में उनके लिए काफी मुश्किल भरा समय रहा था। जब वह 16 साल के थे, तब उनके पिताजी गुज़र गए इसके बाद उनके परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई। आकाश के ऊपर दूसरी मुश्किल उनके भाई के रूप में आई थी।
  • 6 महीने बाद उनके भाई की भी मौत हुई थी। घर में दो निधन हो जाने के बाद उनकी माता उनको कोलकाता भेजना नहीं चाहती थी। लेकिन आकाश की एक दोस्त ने उनकी मां को समझाया और साल 2016 में आकाश दिल्ली और फिर कोलकाता शिफ्ट हुए। जहां पर उन्होंने यूनाइटेड क्लब और मोहन बागान एथलेटिक क्लब में क्रिकेट खेल कर अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया। आकाशदीप बंगाल अंडर 23 टीम के लिए खेल कर अच्छा प्रदर्शन दिखाया था।

आकाशदीप का घरेलू क्रिकेट करियर ( Akash Deep Domestic Cricket Career )

  • 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मार्च 2019 को आकाश दीप ने बंगाल के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ T20 में डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में आकाशदीप ने 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। इसके बाद 24 सितंबर 2019 को हुए 2019-20 विजय ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ अपना पहला लिस्ट ए क्रिकेट मैच खेला। उस मैच में आकाश दीप ने चार 4.90 इकोनॉमी की रेट से गेंदबाजी की और दो विकेट हासिल किए।
  • 2019-20 में हुए रणजी ट्रॉफी में आकाशदीप ने 25 दिसंबर 2019 को बंगाल के लिए खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपना पहला रणजी मैच खेला। आकाश ने अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में अपनी गेंदबाजी का अच्छा प्रदर्शन दिखाकर 3 विकेट चटकाए। अपने टेस्ट कॉलअप से पहले आकाशदीप ने भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो टूर मैंचो में 11 विकेट चटकाए। जिसके अंदर 2 चार विकेट हॉल भी शामिल थे। आकाशदीप अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं और इस मैच में उन्होंने 100 से अधिक विकेट हासिल किए हैं।

आकाशदीप का आईपीएल करियर(Akash Deep IPL Career) 

  • आकाशदीप घरेलू क्रिकेट करियर में अच्छा प्रदर्शन दिखाकर चयन कर्ताओं का ध्यान खींचने में कामयाब हुए। 2021 में यूएई में हुए आईपीएल के दूसरे चरण के लिए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने आकाशदीप को अपनी टीम में जगह दी। इसके पहले वह आरसीबी के लिए नेट गेंदबाजी किया करते थे।
  • साल 2022 के आईपीएल की मेगा नीलामी में आकाशदीप को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। 27 मार्च 2022 को बेंगलुरु के लिए खेलते हुए, आकाशदीप ने पंजाब के खिलाफ अपना पहला आईपीएल मैच खेला और उस मैच में उन्होंने अपना पहला विकेट लिविंगस्टोन के रूप में लिया।
  • साल 2022 के आईपीएल मैच में 5 मैच खेलने का मौका मिला और 10.88 की इकोनॉमी रेट की मदद से 5 विकेट हासिल किए। इसके बाद साल 2023 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने आकाशदीप को अपनी टीम में बरकरार रखा।
  • साल 2024 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने आकाशदीप को रिटर्न किया। उस आईपीएल में रिटर्न किया लेकिन उनको आईपीएल में ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिले। 2025 के आईपीएल की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपरजायंट्स ने आकाशदीप को 8 करोड रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। उस आईपीएल में आकाशदीप ने 6 मैच खेले और तीन विकेट हासिल की है।

आकाशदीप का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ( Akash Deep International Cricket Career )

  • साल 2022 में होने वाली एशियन गेम्स में चोटिल शिवम मावी की जगह आकाशदीप को भारतीय टीम के खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया था। इसके बाद 2023 के नवंबर में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में दीपक चाहर की जगह आकाशदीप को मौका दिया गया था। लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला।
  • आकाशदीप साल 2023 के एशियन गेम्स में भारतीय टीम का हिस्सा थे। जिसने गोल्ड मेडल जीता था।
  • 2024 के फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम में आकाश दीप को शामिल किया गया था। आकाश ने 23 फरवरी 2024 को भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला। अपने डेब्यू मैच में आकाश ने तीन विकेट हासिल किए।
  • 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में आकाश दीप को शामिल किया गया। आकाशदीप को पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह की जगह खेलते हुए, उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया। इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए आकाश ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए। जिसमें बर्मिंघम टेस्ट मैच जीतने में आकाश दीप की अहम भूमिका मानी गई।
Akash Deep Biography In Hindi
Image: Akasah deep Instagaram

आकाश दीप का डेब्यू ( Akash Deep Debute )

प्रथम श्रेणी- 25-28 दिसंबर 2019 को बंगाल के लिए आंध्र प्रदेश के खिलाफ, ईडन गार्डन में।
लिस्ट ए- जयपुर में 24 सितंबर 2019 को गुजरात के खिलाफ।
आईपीएल- 27 मार्च 2022 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पंजाब के मुख्य खिलाफ मुंबई में।

आकाश दीप की संपत्ति ( Akash Deep Net Worth )

  • आकाशदीप की संपत्ति मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 करोड रुपए के आसपास बताई जाती है। साल 2022 से आकाशदीप आईपीएल का हिस्सा है। 2022 की आईपीएल की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में आकाशदीप को खरीदा था। आकाश लगातार तीन साल RCB का हिस्सा रह चुके हैं।
  • 2025 के आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आकाशदीप को 8 करोड रुपए में खरीदा था। इनके कमाई का मुख्य जरिया इनका आईपीएल करियर अंतरराष्ट्रीय मैच और अन्य ब्रांड एंडोर्समेंट है। आकाश दीप Yeezy स्नीकर्स नाम के ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई कर लेते हैं। इसके अलावा वह एक आलीशान घर में रहते हैं। आकाश को गाड़ियों का भी काफी शोक है। उनके पास कार कलेक्शन में HYUNDAI CRETA कार है। और उनके पास Bajaaj Dominar बाइक भी है।

आकाश दीप से जुड़ी रोचक बातें ( Akash Deep Facts In Hindi )

  • आकाश दीप भारतीय क्रिकेटर है, जो दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं।
  • आकाश दीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार के सासाराम की डेहरी में हुआ था।
  • साल 2007 T20 विश्व कप भारतीय टीम ने जीता था। उस जीत को देखने के बाद आकाश ने क्रिकेटर बनने का फैसला किया था।
  • आकाशदीप ने क्रिकेटर बनने के लिए शुरुआती समय में एक बल्लेबाज के रूप में अपना करियर शुरू किया था। लेकिन साल 2015 तक वह एक मध्यम तेज गेंदबाज बने।
  • साल 2016 में आकाश में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया और यूनाइटेड क्लब और मोहन बागान एथलेटिक क्लब का प्रतिनिधित्व भी किया था।
  • आकाशदीप एक ही वर्ष में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए पदार्पण करने वाले खिलाड़ी बने।
  • आकाशदीप आईपीएल खेलने से पहले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के लिए नेट गेंदबाज की भूमिका निभाते थे।
  • साल 2022 में आरसीबी ने आकाश को 20 लाख रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया।
  • साल 2022 में चीन में आयोजित एशियाई गेम्स में आकाशदीप भारतीय टीम का हिस्सा थे। जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।

FAQ:-

आकाश दीप क्रिकेटर की बायोग्राफी क्या है?

आकाश दीप एक भारतीय क्रिकेटर है, दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं

आकाश दीप कहां के हैं?

आकाश दीप डेहरी, सासाराम, बिहार के रहने वाले हैं।

आकाशदीप के पिता और भाई का क्या हुआ?

आकाशदीप के पिताजी का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ और 6 महीने बाद उनके बड़े भाई का निधन हुआ था।

आकाश दीप की स्पीड कितनी है?

आकाशदीप की स्पीड 130 के मध्य से अधिक गति है।

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द:

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Akash Deep Biography In Hindi वाला लेख आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Akash Deep Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment